May 18, 2024

ईपीएफओ ने पी एफ सदस्यों को ईपीएफओ रिकार्ड्स में उनकी जन्मतिथि को सुधारने की सुविधा की प्रदान

0

हरोली , 07 अप्रैल (राजेश ) : 

कोविड-19  महामारी  के मदेनजर ऑनलाइन सेवाओं की उपलब्धता और पहुंच बढ़ाने के लिए , ईपीएफओ ने अपने फील्ड कार्यालयों को संशोधित निर्देश जारी करके पी एफ सदस्यों को ईपीएफओ रिकार्ड्स में उनकी जन्मतिथि को सुधारने की सुविधा प्रदान की है, जिससे उनके यू ए एन की केवाईसी (इ- केवाईसी)  अपडेट हो सके । यह जानकारी इन्फोर्समेंट ऑफिसर इन्दु ज्योति चौहान ने दी है ।

उन्होंने बताया  है कि आधार में दर्ज जन्मतिथि को अब सुधार के उद्देश्य से जन्मतिथि के वैध प्रमाण के रूप में स्वीकार किया  जाएगा, बशर्ते की  दोनो  तारीख में  अंतर 3 वर्ष  से कम हो। पीएफ सदय सुधार अनुरोध ऑनलाइन जमा करवा सकते ह। इस संशोधन से उन पीएफ सदस्यों की जन्मतिथि  के ऑनलाइन आवेदन ईपीएफओ कायालय को यू आई डी ए आई के साथ प्रमाणित  करने में  आसानी रहेगी और पीएफ सदस्यों  की जन्मतिथि सही करने के आवेदन को या प्रक्रिया करने में बहुत कम समय लगेगा | 

उन्होंने यह भी बताया  है ईपीएफओ के मुख्य कार्यालय ने अपने फील्ड कार्यालयों को निर्देश दिए है कि इस वित्तीय सकंट में  पीएफ सदस्यों  को मजबूत करने के लिए कोविड-19  के ऑनलाइन आवेदनों  जल्द से जल्द निपटान करके उनको आर्थिक मजबूती एव सहयोग प्रदान कर | क्षेत्रीय कार्यालय शिमला मुख्यालय  के इन निर्देशों  को लागू कर चुका है एवं सबिधत लाभार्थिओं को यह सूचित किया  जाता है कि  वे आवश्यकता अनुसार इस ऑनलाइन सुविधा  का उपयोग कर सकते हैं  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *