June 18, 2024

4 जुलाई को बिजली बंद रहेगी-ई0 उमेश कुमार

0

हमीरपुर / 2 जुलाई / न्यू सुपर भारत

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल धनेटा ई0 उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत उपमंडल धनेटा के अंतर्गत आने वाले 33/11 केवी वितरण उप-केंद्र आबधिक निरीक्षण व परीक्षण का कार्य करने के कारण 4 जुलाई को 11 बजे से सांय 4 बजे तक विद्युत पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।  उन्होंने बताया

कि धनेटा उपमंडल के अधीन ग्राम पंचायतों बदारण, झलाण, किटपल, बसारल, कमलाह, धनेटा, ग्वालपत्थर, हथोल, पनसाई, भदरु, मनसाई, जसाई, बैहरड़, कश्मीर, फाहल(प्लासी), मालग, मंझेली, बढेड़ा, सनाही के अंतर्गत आने वाले सभी गावों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *