June 18, 2024

टौणी देवी, गवारडू में 21 को बंद रहेगी बिजली

0

हमीरपुर / 20 जून / न्यू सुपर भारत

विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बताया कि 11 केवी ऊहल फीडर के अंतर्गत आने वाली टहनियों के कटाई व छंटाई और जीओ स्विच के मरम्मत के कारण टौणी देवी, ऊहल चौक, झोखर, बाहल, गवारड़ू, करसोह, कुसवाड़ और साथ लगते गांवों की विद्युत आपूर्ति 22 जून को सुबह 9 बजे से 5 तक बाधित रहेगी।


 उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *