उपायुक्त कार्यलय कर्मचारी महासंघ के चुनाव सम्पन्न विजय सिंह बने नई कार्यकारिणी के प्रधान

मंडी, 4 नवम्बर / पुंछि हिमाचल प्रदेश उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ मडी की मुख्यालय इकाई के चुनाव राजेश शर्मा चुनाव अधिकारी एवं अधीक्षक व सुरजीत ठाकुर सहायक चुनाव अधिकारी एवं अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।
उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के महासचिव सुरजीत ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन चुनाव में विजय सिंह को प्रधान, दलीप ठाकुर को महासचिव, ललित राणा वरिष्ठ उप प्रधान, ढमेश्वर राम उप प्रधान, सृष्टि चौहान उप प्रधान (महिला), खेम सिंह कोषाध्यक्ष, राम लाल व कुलभूषण को संयुक्त सचिव, अजय कुमार को प्रेस सचिव तथा मुकेश को संगठन सचिव के पद के लिए चुना गया।