भारत निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों के लिए लॉंच की गरूड़ा एप्प

फतेहाबाद / 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यालय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की बूथ लेवल अधिकारियों के लिए लॉंच की गई गरूड़ा मोबाइल एप्लीकेशन के प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाए जा रहे हैं। इस संबंध में मतदाता सूची सुपरवाइजर अधिकारियों की ट्रैनिंग पहले आयोजित करवाई जा चुकी है तथा बूथ लेवल अधिकारियों की ट्रैनिंग आगाीम 4 अक्तूबर तक पूरी करवाई जाएगी, जिसका शेडयूल तैयार करके संबंधित बीएलओ तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा गया है।
मंगलवार को स्थानीय पटवार भवन में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को गरूड़ा एप्प की ट्रैनिंग प्रदान की गई। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि गरूड़ा एप चलाने के लिए सभी बूथ लेवल अधिकारियों को अपना मोबाइल नंबर ईआरओ नेट पर अपडेट करवाना अनिवार्य होगा, क्योंकि इस एप की रियल टाइम मैपिंग ईआरओ नेट के साथ होगी।
बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि वे अपने-अपने मोबाइल में इस एप को इनस्टॉल करें तथा आज ही अपने बूथ की फोटो व अक्षांश और देशांतर की सूचना अपडेट करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की सूचना भी एप पर अपडेट करें। इस एप से बूथ लेवल अधिकारी अपने बूथ से संबंधित वोट बनाने, कटवाने तथा शुद्धि करवाने के आवेदनों को मोबाइल पर अपलोड कर सकेगा।
ऑनलाइन प्राप्त होने वाले आवेदनों की चैकलिस्ट की वेरिफिकेशन भी इस एप से हो जाएगी। गरूड़ा एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है। प्रशिक्षण शिविर के दौरान नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, नायब तहसीलदार चुनाव दलीप कुमार, निर्वाचन कानूगो राजकुमार सहित फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ मौजूद रहे।