June 17, 2024

शिक्षा मंत्री ने किया हाड़ाबोई स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

0

सुंदरनगर / 09 अगस्त / न्यू सुपर भारत

शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर ने सोमवार को सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के हाड़ाबोई में 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय उच्च पाठशाला हाड़ाबोई के भवन का उद्घाटन किया। इस मौके सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल उनके साथ रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से शिक्षा मंत्री की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर भी उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर गोविन्द ठाकुर ने प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जहां नवोदय अथवा एकलव्य विद्यालय नहीं है, अटल आदर्श आवासीय विद्या केन्द्र खोले जा रहे हैं। प्रथम चरण में 15 अटल आदर्श विद्या केन्द्र अधिसूचित किए गए हैं, जिनमें पांच विद्या केन्द्र केवल छात्राओं के लिए बनाए जाएंगे। इन आवासीय विद्या केंद्रों में छात्रावास, खेल के मैदान, जिम व स्विमिंग पूल आदि आधुनिक सुविधाएं होंगी। सभी कक्षाओं को स्मार्ट क्लासरूम बनाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी राजकीय विद्यालयों में प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को ‘बैग मुक्त दिवस’ बनाया गया है, ताकि विद्यार्थी इस दिन विभिन्न सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में भाग ले सकें। पढ़ाई से इतर भी अपनी प्रतिभा को निखार सकें।

उन्होंने कहा कि राज्य में सभी सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य को अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। कोविड-19 के दौरान भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य देशभर में अव्वल रहा है। वर्चुअल माध्यम से हर घर को पाठशाला बनाने का काम किया गया।
इस मौके गोविंद ठाकुर ने अनार का पौधा लगा कर मण्डलस्तरीय वन महोत्सव का भी शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि वन हमारी धरोहर हैं, जिसे हमें बचाने और ज्यादा बढ़ाने की आवश्यकता है।

विधायक राकेश जम्वाल ने शिक्षा मंत्री का स्वागत करते सुंदरनगर में शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने और शिक्षण संस्थानों के ढांचागत विकास पर बल दिया जा रहा है। वे अधिक से अधिक मॉडल स्कूल बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं।

इसके अलावा एसडीएम सुन्दरनगर धर्मेश रमोत्रा, वन मण्डलाधिकारी सुकेत सुभाष पराशर, अधीशाषी अभियन्ता लोक निर्माण डीआर चौहान, अधीशाषी अभियन्ता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य अनिल भारद्वाज, खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत हाड़ाबोई शान्ति देवी, उपप्रधान दुनी चन्द, जिला परिषद सदस्य अन्जू देवी, स्कूल प्रबन्धन समिति प्रधान ओम प्रकाश सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *