May 3, 2025

धवेड़ा में लगभग 1 करोड़ से बनेगा ईको पार्क: कंवर

0

ऊना / 24 मार्च / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत बुधान, कुगाल, तुरकाल, धबेड़ा, ढियुंगली, पनसाई वार्ड 4 व 5 में संपर्क से समर्थन यात्रा के तहत में विकास कार्यों का निरीक्षण किया और जन समस्याएं सुनीं।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आम नागरिक को सशक्त बनाने के लिए बीते सवा चार वर्षो में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अनेकों जन कल्याणकारी नीतियां और योजनाएं चलाई गई जिनका लाभ गरीबों एवं कमजोर वर्गों तक पहुंचाया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा, एक साल पांच काम जैसे कार्यक्रमों एवं योजनाओं ने आम नागरिक को सशक्त बनाया है, जिससे विकास की गति तेज हुई।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए थानाकलां में मरीजों के
follow up checkup के लिए Telemedicine center खोला गया है।

इससे रोगियों को PGI जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस अवसर उन्होंने कुगाल गांव में श्याम लाल के घर से बाबा भरथड़ी मंदिर तक रास्ता बनाने के लिए 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की। तुरकाल गांव में मंदिर से डैम तक श्मशानघाट सड़क तथा महिला मंडल भवन के लिए 5-5लाख रूपये स्वीकृति किए।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए 20 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि धवेड़ा गांव में लगभग एक करोड़ की लागत से ईको पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त तुरकाल में पोषण पखवाडे़ के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से भी मिले। 

उन्होंने कहा कि गत सवा चार वर्षों में कुटलैहड़ विधानसभा में अनेकों विकास किए गए हैं। किसानों व बागवानों की आय में बढ़ौत्तरी तथा उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हेतू चैक डैमों का निर्माण किया जा रहा है।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ में पानी की भरपूर मात्रा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए गए हैं। पिछले चार वर्षों में 149.32 करोड़ रूपए पीने के पानी और सिंचाई परियोजनाओं पर खर्च किए गए हैं।

जिससे क्षेत्र में पानी की उपलब्धता बढ़कर 16 लाख लीटर हो गई है तथा जून 2022 तक 25 लाख लीटर पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के अंत तक पूरे कुटलैहड़ क्षेत्र में पानी की कोई कमी नहीं होगी।इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत लगभग 3.25 लाख परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित किए हैं।

प्रदेश सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत के तहत तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने लोगों को बिजली बिल की दरों को कम करके राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि 60 यूनिट तक बिजली मुफ्त तथा 125 यूनिट तक एक रूपये की दर से बिल का चार्ज लगाया गया है जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी। कंवर ने कहा कि वृद्धावस्था की पेंशन आयु को घटाकर 60 वर्ष किया गया है।

इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष देवराज शर्मा, ढियुंगली पंचायत प्रधान कमल सिंह, सुरेंद्र हटली, बुधान के उप प्रधान अश्वनी कुमार व प्रधान सतनाम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।देर शाम ननावीं में की घोषणाएंइससे पूर्व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार देर शाम संपर्क से समर्थन यात्रा के दौरान ननावीं में पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए अलग पानी का टैंक बनाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि धुंधला में खेल के मैदान के साथ ओपन जिम तथा अप्पर धुंधला में सामुदायिक भवन के साथ महिला मंडल भवन बनेगा, जिसके लिए उन्होंने 5 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया। कंवर ने जमासणी माता मंदिर के पास रनिंग ट्रैक बनाने का ऐलान भी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने ननावीं में अजय कुमार के घर से कंगड़ू की ओर 28.15 लाख रुपए से लिंक रोड, ननावीं से एनएच की ओर 5 लाख रुपए से लिंक रोड, यशपाल के घर से माधो राम के घर तक 5 लाख से लिंक रोड तथा मेन रोड से केसर चंद के घर तक 5 लाख से लिंक रोड बनाने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *