June 18, 2024

डाॅ. सैजल द्वारा सीएचसी धर्मपुर में कोविड जांच सुविधा को जनहित में सुरक्षित स्थान पर स्थापित करने के निर्देश

0

सोलन / 23 मई / न्यू सुपर भारत



स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हंै कि आम जन की सुरक्षा के दृष्टिगत सोलन जिला के धर्मपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड-19 जांच सुविधा को एकान्त में सुरक्षित स्थान पर स्थापित किया जाए।


डाॅ. सैजल ने आज धर्मपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां विशेष रूप से कोविड-19 रोगियों की सहायता के लिए स्थापित सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड-19 परीक्षण के लिए स्थापित जांच सुविधा को केन्द्र में आने वाले रोगियों की सुरक्षा के अनुरूप नहीं पाया।


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री ने विभाग को निर्देश दिए कि इस जांच सुविधा को इस प्रकार स्थापित किया जाए कि परीक्षण के लिए आने वाले व्यक्ति सम्भावित संक्रमण से सुरक्षित रहें। ऐसी व्यवस्था केन्द्र में आने वाले सभी रोगियों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।
डाॅ. सैजल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर में अन्य व्यवस्थाओं की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


बीडीसी धर्मपुर के उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता, ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी की प्रधान कमलेश देवी, उपमण्डलाधिकारी कसौली डाॅ. संजीव धीमान, खण्ड चिकित्सा अधिकारी    डाॅ. अमित, नोडल अधिकारी रवि वर्मा तथा आशा कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *