डॉ राकेश कुमार शर्मा सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में इतिहास विभाग में बतौर सहायक आचार्य देंगे सेवाएं

हमीरपुर / 8 जुलाई / न्यू सुपर भारत
नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डॉ राकेश कुमार शर्मा व ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी से प्रकाशित अनुसंधान पत्रिका इतिहास दिवाकर के संपादक सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में इतिहास विभाग में बतौर सहायक आचार्य सेवाएं देंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्ति के उपरांत पदभार संभाल लिया है।

डॉ राकेश कुमार शर्मा नाल्टी पंचायत के अंतर्गत गांव कपाड़ा के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला कढ़धोह नाल्टी व सीनियर सेकेंडरी स्कूल गलोड़ से पूर्ण की। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से स्नातक की उपाधि पूर्ण करने के उपरांत उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से स्नातकोत्तर इतिहास व एम फिल करने के उपरांत जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से जनरल जोरावर सिंह व्यक्तित्व एवं कृतित्व एक मूल्यांकन विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण कर पी एच डी की उपाधि प्राप्त की।
डॉ शर्मा ने 2002 से जनरल जोरावर सिंह महाविद्यालय धनेटा से अध्यापन का कार्य शुरू किया।वे 2019 से राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।उनकी अध्ययन के साथ-साथ शोध कार्य में भी विशेष रूचि रही है।इनके 10 शोध पत्र विभिन्न शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की पुस्तकों का लेखन भी किया है। उन्होंने 16 शोधार्थियों को एम फिल में मार्गदर्शन किया है।
उनके विभिन्न समाचार पत्रों में 40 से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ राकेश कुमार शर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कई गतिविधियों का सफल आयोजन भी कर चुके हैं।उन्हें युवा लेखन मंच नूरपुर की ओर से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुरस्कार,शोध कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉक्टर एम एस आहलूवालिया समृति राज्य स्तरीय पुरस्कार मिले हैं।
डॉ शर्मा भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली शिक्षा विभाग भारत सरकार के फेलो रह चुके हैं।वे शोध पत्रिका इतिहास दिवाकर के संपादक हैं व भारत कला संस्कृति भाषा अकादमी हिमाचल प्रदेश सरकार में पहाड़ी भाषा साहित्य विकास समिति के सदस्य हैं।
उनकी नियुक्ति पर इतिहास शोध संस्थान नेरी के अध्यक्ष श्री विजय मोहन कुमार पुरी, महासचिव भूमि दत्त शर्मा,निदेशक डॉ चेतराम गर्ग प्रो ओम प्रकाश शर्मा, प्रो भाग चंद चौहान व प्यार चंद परमार, भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के पूर्व सदस्य सचिव प्रोफेसर कुमार रत्नम,निदेशक डॉ ओमजी उपाध्याय,
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंकुश भारद्वाज, राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के कार्यकारी प्राचार्य डॉ मधुर स्वर मिश्रा, स्टाफ सचिव डॉ जी सी राणा, डॉ शिव भारद्वाज ,डॉ राजकुमार,डॉ मनोज डोगरा,प्रो संजय कुमार ,प्रो सौरभ सूद,प्रो विजय कौंडल, डॉ अमरजीत अत्री, डॉ कुसुम ,डॉ उत्तम कुमार डॉ विजय कुमार, प्रो अमित कुमार व प्रो सुरेंद्र कुमार ने बधाई दी है।