June 2, 2024

उपमंडल बैजनाथ में जल जीवन मिशन के तहत 48 करोड 76 लाख की डीपीआर तैयार : अमित

0

बैजनाथ, ( गौरव ): 

उपमंडल  बैजनाथ के डेढ दर्जन से अधिक गांवों में पेयजल की दशा में सुधारीकरण को लेकर आईपीएच विभाग ने पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए जल जीवन मिशन के तहत 48 करोड 76 लाख की डीपीआर तैयार करके शिमला स्थित उच्च अधिकारियों को भेज दी है । विभाग के सहायक अभियंता अमित ने बताया कि ग्राम पंचायत हरेड व कंड के तहत हरेड, ग्वाल टिक्कर व कंड के लिए दो करोड 62 लाख 28 हजार, छोटा ऊभंगाल की स्वाड पंचायत के तहत भूजलिंग, छेरना, लुआई व सरोता के लिए चार करोड 37 लाख, नैण पंचायत के तहत नैण, ननाहर, स्पैडु, रजेहड, भदरैणा, कंड, सुंगल व पढियारखर के लिए 11 करोड 57 लाख 83 हजार, रक्कड व मझैरणा के लिए 11 करोड 16 लाख 43 हजार, झिक्कली भेठ व कुकैना के लिए 6 करोड 46 लाख 69 हजार, नोरा चकोल के लिए 3 करोड 91 लाख 54 हजार और धानग, वोलू, रैणावाडी, लंघु, गदियाडा, व अन्य गांव के लिए 6 करोड 88 लाख 77 हजार की डीपीआर शिमला भेजी गई हैं । विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा कि इनमें से अधिकांश डीपीआर को मंजुर करवा कर जल्द पेयजल व्यवस्था को सुदृढ किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *