May 3, 2025

उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित

0

चंबा / 16 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में आज जिला कौशल समिति की बैठक सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित हुई।

बैठक में उपायुक्त डीसी राणा ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक शिवेन्दु चौहान को “पूर्व शिक्षण की मान्यता ” कार्यक्रम के तहत मेसन , आंगनवाड़ी वर्कर , स्ट्रीट फूड विक्रेता, हॉस्पिटैलिटी, कंस्ट्रक्शन और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण के लिए अधिक से अधिक लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला समन्वयक को जिला के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचना को अपग्रेड करने के लिए आवश्यक जरूरतों को जल्द से जल्द औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य से मिलकर सूचीबद्ध करने के आदेश भी दिए।

उपायुक्त ने महात्मा गांधी नेशनल फैलोशिप प्रोग्राम के अंतर्गत फैलो को जिला कौशल विकास की योजना को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए।बैठक में महात्मा गांधी नेशनल फैलोशिप प्रोग्राम के फैलो कुनाल ने जिला कौशल विकास योजना की विस्तृत जानकारी का प्रस्तुतीकरण दिया।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ,महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण , प्रबंधक अग्रणी बैंक भूपेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय मिलेनियम पॉलिटेक्निक चंबा पुनीत महाजन, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा विपिन शर्मा, सहायक प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय चंबा अविनाश  और वर्चुअल माध्यम  से  जिला के अन्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य और एनएचपीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *