June 17, 2024

ADC ने किया 5वीं जिलास्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ

0

ऊना / 6 जून / न्यू सुपर भारत

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ऊना में आज 5वीं जिलास्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त, ऊना डॉ अमित कुमार शर्मा ने किया। 6 जून से 10 जून तक आयोजित होने वाली इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में 19 टीमें भाग ले रही हैं। इस दौरान वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबाल, बैडमिंटन और एथलैटिक्स सहित सांस्कृतिक स्पर्धाएं होंगी।

इस अवसर पर एडीसी डॉ अमित कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद गतिविधियों विद्यार्थियों के चहूंमुखी विकास में सहायक सिद्ध होती हैं। खेल गतिविधियां मनुष्य को शारीरिक रुप से मजबूत करने के अलावा मानसिक तौर पर भी अधिक विकसित करती हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन मनुष्य के जीवन की नींव कहलाता है।

इस अवधि में बच्चों में जिन गुणों व योग्यताओं का विकास होता है, उनका लाभ उसे जीवनभर मिलता है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना ने पद्मश्री चरणजीत सिंह, दीपक ठाकुर व निषाद कुमार जैसे अनेकों खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रौशन किया है और देश के लिए मेडल जीते।

उन्होंने युवाओं से इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर सफल जीवन की ओर बढ़ने का आहवान भी किया।इस अवसर पर स्थानीय आईटीआई के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य यश पाल सिंह रायजादा सहित जिला के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *