June 18, 2024

जनभागीदारी से भव्य एवं गरिमामयी होगा जिला स्तरीय गीता महोत्सव : डीसी

0

झज्जर / 30 नवंबर / न्यू सुपर भारत

झज्जर जिला मुख्यालय पर आगामी 12-13-14 दिसंबर, 2021 को जिला स्तरीय गीता महोत्सव का जहांआरा बाग स्टेडियम में आयोजन होगा। डीसी श्याम लाल पूनिया की अध्यक्षता में जिला के सभी विभागाध्यक्षों व सामाजिक-धाॢमक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की गीता महोत्सव के आयोजन को लेकर मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में बैठक हुई। 

डीसी श्याम लाल पूनिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार द्वारा मिले निर्देशों की अनुपालना में गीता महोत्सव 2021 के जिला स्तरीय आयोजन के लिए सभी विभागों के कार्य तय है। गीता दर्शन न केवल धाॢमक बल्कि हम सबके जीवन में प्रतिदिन मार्गदर्शक का कार्य करती है।

ऐसे में जिला स्तर पर जनभागीदारी से भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए। उन्होंने गीता महोत्सव 2021 में यज्ञ, गीता पूजन, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय प्रदर्शनी, नगर शोभा यात्रा आदि कार्यक्रमों के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सामाजिक-धाॢमक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी कार्यक्रम को बेहतर बनाने के सुझाव लिए। 

 उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव के पहले दिन 12 दिसंबर को यज्ञ, प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम, दूसरे दिन 13 दिसंबर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सेमिनार तथा तीसरे दिन नगर शोभा यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के कलाकारों के अतिरिक्त स्कूली बच्चों के गीता आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

गीता के प्रति चेतना जागृत करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों में श्रीमदभाग्वत पर आधारित क्विज, पेंटिंग व अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करेंगे। वहीं नगर शोभा यात्रा में व्यापार मंडल व अन्य सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी होनी चाहिए।  

इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, झज्जर की एसडीएम शिखा, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, सीटीएम रेणुका नांदल, आरटीओ धारणा यादव, डीएसपी राहुल देव, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, डीईओ बीपी राणा, एक्सईएन नरेंद्र सिंगरोहा, डीपीओ नीना खत्री, एआईपीआरओ सतीश कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी  विश्व हिंदू परिषद से पीतांबर गौड़, इस्कॉन से नामकीॢत दास व वीरेन महेश्वरी, ब्रह्मकुमारी से बीके भावना सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *