पक्का भरो में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण का रक्तदान शिविर 10 को

हमीरपुर / 05 जनवरी / न्यू सुपर भारत
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण 10 जनवरी को पक्का भरो में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के मुख्यालय के निकट स्थित एडीआर सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है। प्राधिकरण के सचिव अनीष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा यह शिविर सुबह 11 बजे आरंभ होगा।
उन्होंने कहा कि इस शिविर में रक्तदान करने के इच्छुक लोग सुबह साढे दस बजे एडीआर सेंटर में पहुंच जाएं। अनीष कुमार ने आम लोगों विशेषकर युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान के लिए आगे आने का आग्रह भी किया है।