May 18, 2024

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी ने लगाया रक्तदान एवं जागरूकता शिविर

0

मंडी / 5 जनवरी / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी ने बुधवार को मंडी के सेरी मंच पर रक्तदान एवं जागरूकता शिविर लगाया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सूर्य प्रकाश ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राकेश कैंथला के मार्गदर्शन में प्राधिकरण ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सेरी मंच पर यह एक दिवसीय कैंप लगाया था। शिविर में करीब 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

शिविर में एसडीएम रितिका जिंदल ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की और प्राधिकरण के प्रयासों को सराहा। बार एसोसिएशन मंडी के सचिव रूपेश उपाध्याय सहित बार एसोसिएशन के सदस्यों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिविर में भाग लिया। सूर्य प्रकाश में शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए सभी का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत पुण्य का काम है। इससे स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति में किसी जरूरतमंद की जान तो बचाई ही जा सकती है साथ ही इससे रक्तदाता का अपना स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।इस दौरान लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की निशुल्क सेवाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *