कोरोना जागरूकता अभियान चलायेगा युवा सेवायें एवं खेल विभाग

धर्मशाला / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला युवा सेवायें एवं खेल अधिकारी, धर्मशाला ने जानकारी देते हुये बताया कि युवा मंडलों के माध्यम से आम जनता को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिये एक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि ‘बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार’ अभियान के तहत डिजिटल माध्यमों से प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और अक्षय कुमार के जागरूकता संदेश भी लोगों तक पहुंचाये जायेंगे।