May 2, 2025

धर्मशाला में बारिश से गर्मी में राहत

0

धर्मशाला/ मनोज धर्मशाला में शुरू हुई बारिश जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली है वहीं धर्मशाला में होने वाले मैच पर भी बारिश अपना रंग न बिखेर दे क्यों कि भारत में चेरापूंजी के बाद धर्मशाला में सबसे ज्यादा बारिश होती है और कहीं न कहीं इंदर देव मेहरवान लग रहे हैं इससे पहले मैच को सफल बनाने कब लिए कई बार इंड्रनाग की पूजा की जाती है ताकि बारिश न हो और मैच सही और साफ मौसम में हो जाये लेकिन आज भारी बारिश हो रही है और यहां के मौसम में कब बदलाब आ जाये यह तो कई बार मौसम विभाग को भी पता नाजी चलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *