May 2, 2025

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि खेलों इंडिया आयोजन के दृष्टिगत अम्बाला में जिम्रास्टिक व तैराकी की होगीं प्रतियोगिताएं

0

अम्बाला / 19 मई / न्यू सुपर भारत


उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि खेलों इंडिया आयोजन के दृष्टिगत अम्बाला में जिम्रास्टिक व तैराकी की प्रतियोगिताएं होगीं। इन प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ 4 जून को होगा। खेलों इंडिया के तहत यहां पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के मद्देनजर सम्बध्ंिात विभाग के अधिकारी आयोजन से पहले सभी तैयारियां दुरूस्त करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त विक्रम सिंह आज अपने कार्यालय में इस विषय को लेकर सम्बधिंत अधिकारियों की एक बैठक ले रहें थे।


उपायुक्त विक्रम सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बधिंत अधिकारियों को कहा कि आयोजन से पहले जिस विभाग का जो कार्य या जिम्मेवारी है वह उस कार्य को बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करें। खेलों इंडिया के आयोजन को लेकर खिलाडिय़ों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेवारी हैं।

उन्होनें कहा कि अम्बाला में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर अधिकारियों की डयूटी भी लगाई जाएगी।
उपायुक्त ने बैठक के क्रम में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिम्रास्टिक हॉल से सम्बधिंत सभी तैयारियां दुरूस्त है उस बारे सुरक्षा प्रमाण पत्र व लोक निर्माण विभाग की इंलैक्ट्रीकल विंग को खेल से सम्बध्ंिात तीनों वैन्यू का सैफ्टी स्र्टीफिकेट देने बारे भी निर्देश दिए।

उन्होनेें नगर परिषद् के अधिकारियों को तीनों स्थानों पर सफाई व्यवस्था के कार्य को दुरूस्त करने के निर्देश दिए और इसके लिए सम्बधिंत कर्मचारियों की शैडयूल के मुताबिक डयूटी लगाने बारे तथा सभी कर्मी वर्दी में हो इसके भी निर्देश दिए। उन्होनें जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को आयोजन स्थल पर वीआईपी टॉयलेट तथा नगर परिषद् के अधिकारियों को मोबाईल टॉयलेट लगाने के निर्देश दिए, वहां पर भी सफाई के कार्य को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होनें यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन अम्बाला छावनी पर स्पोर्टस विभाग द्वारा हैल्पडेस्क लगाएं जाने का जो कार्य किया जाना है वह सही तरीके से होना चाहिए। खिलाडिय़ों को बस में ले जाने की व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था भी होनी चाहिए। इस दौरान पुलिस यातायात व्यवस्था भी दुरूस्त रखें।


उपायुक्त ने बैठक के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रतियोगिताओं के दृष्टिगत तीनों स्थानों पर एम्बूलेंस की व्यवस्थाओं के साथ डॉक्टरों की टीम व दवाईयों की व्यवस्था करने के  तथा नगर परिषद् के अधिकारियों को तीनों स्थानों पर फॉयर ब्रिगेड की गाडिय़ों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होनें नगर परिषद् के अधिकारियों को डस्टबीन की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए। उन्होनें बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को भी उनके विभाग से सम्बधित सभी तैयारियां समय से पहले करने के निर्देश दिए।


बॉक्स:- उपायुक्त विक्रम सिंह ने बैठक के दौरान बताया कि 4 जून से 13 जून तक खेलों इंडिया के तहत वार हिरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी में जिम्नास्टिक व तैराकी की प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। इसी प्रकार जिम्रास्टिक की कुछ प्रतियोगिताएं सुभाष पार्क के नजदीक स्वर्गीय लै0 मुकेश आनंद स्पोर्टस कॉम्पलैक्स में भी होगी।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम हितैष, एसडीएम डॉ0 बलप्रीत सिंह, डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा, डीएसओ राजेन्द्र गुप्ता, तैराकी कोच राम, कार्यकारी अभियन्ता राज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप जाखड, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, डॉ0 बलविन्द्र, डॉ0 सुनिधि कोरोल, ईओ रविन्द्र, कार्यकारी अभियन्ता विकास धीमान के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *