June 2, 2024

उपायुक्त पंकज राय ने विजेताओं को नौकायन स्पर्धाओं के मैडल देकर किया सम्मानित

0

बिलासपुर / 26 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणु मैदान के साथ गोंविदसागर झील में चार दिवसीय, 31वीं राष्ट्रीय कायकिंग एव कनोइंग प्रतियोगिता 2021 के पहले व दूसरे दिन की विभिन्न नौकायन स्पर्धाओं के मैडल उपायुक्त एवमं आयोजन समिति के अध्यक्ष और राज्य कायकिंग व कनोइंग एसोसिएशन के  वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज राय ने विजेताओं को प्रदान किये।

पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान लक्ष्मी सांस्कृतिक दल बिलासपुर द्वारा संास्कृतिक  कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।इस अवसर पर  अखिल भारतीय कायकिंग व कनोइंग एसोसिएशन प्रशांत कुश्वाह, इंड़ियन ओलपिंक के सदस्य बलबीर कुश्वाह, कायकिंग एव कनोइंग एसोसीऐशन के राज्य महासचिव पदम सिंह गुलेरिया, ए0डी0सी0 तौरूल रवीश, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य,उपमण्डलाधिकारी(ना0) सुभाष गौतम भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *