उपायुक्त ने स्वयं के वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करके स्पेशल कैम्प का किया शुभारंभ

फतेहाबाद / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन विभाग द्वारा वोटर कार्ड को आधारकार्ड से लिंक करवाने के लिए नगर परिषद, फतेहाबाद कार्यालय में विशेष कैंप आयोजित किया। इस कैंप में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार ने स्वंय का वोटर कार्ड व आधार कार्ड वोटर हैल्पलाइन एप के माध्यम लिंक करते हुए एक दिवसीय स्पेशल कैम्प का शुभारम्भ किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की और बताया कि वोटर कार्ड व आधार कार्ड को लिंक करने से उनके वोट की प्रमाणिकता हो जाएगी तथा भारत निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची पूर्णतया शुद्ध व त्रुटिरहित तैयार करने में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि वोटर हैल्पलाइन एप के माध्यम से कोई भी मतदाता कहीं से भी अपने वोटर कार्ड व आधार कार्ड को लिंक कर सकता है अथवा अपने बूथ लेवल अधिकारियों के पास वोटर कार्ड व आधार कार्ड की प्रति उपलब्ध करवाकर वोटर कार्ड व आधार कार्ड लिंक करवा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि 16 अगस्त से जिला के सभी बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा वोटर कार्ड व आधार कार्ड लिंक करने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अपने बूथ लेवल अधिकारियों को वोटर कार्ड व पहचान पत्र की फोटोप्रति उपलब्ध करवाएं।
उपायुक्त ने सभी बीएलओ से आह्वान किया है कि वे वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के कार्य में तेजी लाएं ताकि कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके। स्पैशल कैंप के दौरान बुजुर्गों में दिखा उत्साह दिखा और वे अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने को आगे आए। काफी संख्या में ग्रामीणों व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी इस स्पैशल कैंप में अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाया।