उपायुक्त जगदीश शर्मा ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर ली उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी

फतेहाबाद / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर-सखी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने वन स्टॉप सेंटर द्वारा महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और इस संबंध में दिशा निर्देश दिए कि यहां आने वाली हर जरूरतमंद महिला को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई जाए और किसी तरह की असुविधा न हो।
इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं कार्यभार वन स्टॉप सेंटर सुरजीत बाजिया ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में जरूरतमंद महिलाओं को 5 दिन के अस्थाई आश्रय की सुविधा सहित कानूनी सहायता, चिकित्सा सहायता, मनोसामाजिक परामर्श व पुलिस सहायता निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अलावा जो भी महिला बेसहारा हो वह यहां आकर आश्रय ले सकती है। जिले भर से प्रतिदिन लगभग एक महिला इसका फायदा ले रही है। उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर की जागरूकता के लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुरेंद्र श्योरण, उपाधीक्षक सुरेंद्र चुघ, लीगल काउंसलर नरेंद्र, चांदनी, सुरेंद्र चौहान, संतोष, विपिन, दलबीर आदि उपस्थित रहे।