June 2, 2024

ओल्ड पेंशन योजना को लागू करने की मांग

0

ओल्ड पेंशन योजना को लागू करने की मांग

बैजनाथ, ( गौरव ):

न्यू पेंशन जिसमें कर्मचारियों को कई साल नोकरी करने के बाद कुछ लाभ नहीं मिलता, यही कारण है इस पेंशन योजना का हर तरह विरोध किया जा रहा है और अब सामाजिक संस्था भी कर्मचारियों की इस मांग पर कंधे से कंधा मिला कर कर्मचारियों के साथ खडी है। इसी कड़ी में एक संस्था राइट फाउंडेशन के सदस्‍यों नरेश कंवर, सुरेंदर राणा व रोहित ने कर्मचारियों की इस मांग के साथ खड़ा हो गया है। राइट फाउंडेशन के पदाधिकारियों नरेश कंवर, सुरेंद्‍र राणा व रोहित का कहना है नई पेंशन योजना से कर्मचारियों से कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का परिवार पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुका है। जबकि कुछ परिवारों की हालत इतनी दयनीय है कि कुछ परिवारों के पास आय का कोई साधन नहीं है और वो भुखमरी की कगार पर पहुँच गए है। कर्मचारियों की इसी मांग को लेकर राइट फाउंडेशन ने जिलाधीश कांगडा के माध्‍यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिख कर ज्ञापन सौंपा है कि हिमाचल प्रदेश में जल्द ओल्ड पेंशन योजना को लागू किया जाए अन्यथा राइट फाउंडेशन आमरण अनशन करेगी और कर्मचारियों को लामबंद कर एक नया आंदोलन खड़ा करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *