June 2, 2024

आग प्रभावितों को जिला प्रशासन ने बांटे कंबल, तिरपाल व राहत सामग्री

0

ऊना / 6 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

रक्कड़ कॉलोनी के पास झुग्गियों में आग लगने से प्रभावित हुए परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से राहत सामग्री प्रदान की है।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि तहसीलदार ऊना विजय राय ने हालात का जायजा लिया और आग प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की है।डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से तिरपाल, कंबल, खाने का तेल, डेढ़ क्विंटल गेहूं प्रभावित परिवारों को वितरित किया गया है। अगर आवश्यकता हुई तो और मदद भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीर निगाह मंदिर कमेटी ने भी राहत सामग्री के लिए सहयोग किया है। 

गौर रहे कि रविवार को अचानक भीषण आग लगने से प्रवासी मजदूरों की आधा दर्जन झुग्गियां जलकर राख हो गईं थीं और अग्निकांड से झुग्गियों में रखा मजदूरों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से छह परिवारों को नुकसान हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *