डीसी श्याम लाल पूनिया ने की जिलावासियों से अपील, श्रीमदभागवत गीता के दर्शन पर आधारित कार्यक्रम में बने भागीदार

झज्जर / 11 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में झज्जर के जहांआरा बाग स्टेडियम में तीन दिवसीय गीता महोत्सव 2021 का रविवार 12 दिसंबर को शुभारंभ होगा। जिला में तीन दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमए, प्रशासनिक योजनाओं व स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद तथा जनसहभागिता के लिए बहादुरगढ़, झज्जर व बेरी के धाॢमक स्थलों पर सांध्यकालीन आरती से श्रीमदभागवत गीता के विभिन्न स्वरूपों का मनोहारी स्वरूप देखने को मिलेगा।
डीसी श्याम लाल पूनिया ने 12 से 14 दिसंबर तक चलने वाले गीता महोत्सव 2021 के जिला स्तरीय आयोजन में जिलावासियों से भागीदारी करने की अपील की है। उन्होंने आयोजन को लेकर जिला की विभिन्न धाॢमक व सामाजिक संस्थाओं से भी कार्यक्रम की गरिमा व भव्यता में योगदान करने की अपील की है।
गीता महोत्सव के आयोजन से जुड़ी तैयारियों को लेकर डीसी की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक भी हुई। जिसमें बड़ी संख्या में जिला के निजी स्कूलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। डीसी की अपील पर स्कूलों के प्रबंधन बोर्ड के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने की सहमति भी जताई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ व सांसद अरविंद शर्मा होंगे मुख्य अतिथि
डीसी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़, सांसद अरविंद शर्मा भी अलग-अलग दिवसों पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे।
पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। वहीं गीता के बौद्घिक दर्शन के लिए सोमवार 13 दिसंबर को संगोष्ठी का आयोजन होगा। वहीं जनमानस में गीता के प्रति चेतना जागृत करने के लिए 14 दिसंबर को नगर शोभा यात्रा का भी आयोजन होगा।
झज्जर, बहादुरगढ़ और बेरी में होगी सध्यां आरती
डीसी ने बताया कि इस बार गीता महोत्सव के आयोजन का मुख्य आकर्षण सांध्यकालीन आरती रहेगी। गीता महोत्सव कार्यक्रम को विस्तार रूप देते हुए आजादी केअमृत महोत्सव में संध्या आरती कार्यक्रम 12 दिसंबर को बहादुरगढ़ के इस्कॉन मंदिर,13 दिसंबर को बाबा प्रसाद गिरी मंदिर झज्जर और 14 दिसंबर को माता भीमेश्वरी देवी मंदिर बेरी मेंं शाम को आयोजित होगी। संध्या आरती में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य लोग भी भागीदार होंगे।
सांस्कृतिक स्वरूप का भव्य प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय गीता महोत्सव में श्रीमदभागवत गीता दर्शन के सांस्कृतिक स्वरूप में बीन वादक, ढोल नगाडें, स्कूली छात्र के साथ-साथ प्रदेश भर से प्रख्यात कलाकार गीता आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। 12 दिसंबर को ख्याति प्राप्त कलाकार परमेंद्र ,वेद प्रकाश की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी। महोत्सव के दूसरे दिन कलाकार शीशपाल एंड पार्टी और सूरज एंड पार्टी तथा 14 दिसंबर को नगर शोभा यात्रा उपरांत जितेंद्र एंड पार्टी और अमित ढुल एंड पार्टी अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे।
कर्म प्रधान प्रदर्शनी से मिलेगा लाभ
गीता महोत्सव 2021 के जिला स्तरीय आयोजन का प्रमुख केंद्र विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों, हेल्थ एंड वेलनेस, खादी एवं ग्रामोद्योग, ऑर्गेनिक उत्पादों, अटल सेवा केंद्र की सुविधाएं, एनआईसी की सेवाओं की ऑन द स्पॉट सुविधा उपलब्ध होगी। गीता से मिले कर्म के संदेश पर आधारित यह प्रदर्शनी भी कार्यक्रम में आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी।
इस अवसर पर एसडीएम शिखा, जिला शिक्षा अधिकारी बीपी राणा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सहित निजी स्कूलों के प्रबंधन बोर्ड के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।