June 17, 2024

डीसी राघव शर्मा ने किया जिला ऊना पुस्तकालय का निरीक्षण

0

ऊना / 25 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज जिला पुस्तकालय ऊना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय की मरम्मत और रख-रखाब के लिए आवश्यक बजट का प्रावधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुस्तकालय में ज्यादा खराब हो चुकी और पुरानी पुस्तकों जो पढ़ने योग्य नहीं है, उन्हें हटाकर उनकी जगह नई पुस्तकों का संग्रहण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पुस्तकालय के अध्ययन कक्ष का विस्तार किया जाए। पुस्तकालय परिसर को सुव्यवस्थित ढंग से विकसित किया जाए, ताकि पठन-पाठन के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार हो सके। इसके अलावा उन्होंने पुस्तकालय परिसर में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने को कहा।इस अवसर पर उपनिदेशक शिक्षा विभाग देवेंद्र चंदेल, कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. त्रिलोक चंद, अनुभाग अधिकारी संजय सांख्यान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *