May 2, 2025

उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित

0

बिलासपुर / 16 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जिला में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन आज बचत भवन के सभागार में किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त पंकज राय ने की।
उन्होंने सभी उपमण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वो जिला के सभी ढाबों व होटल का दौरा कर सार्वजनिक स्थलों पर कूडा फैंकने वालों पर कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्त सड़कों पर इधर-उधर कचरा फैंकने वाले लोगों को भी अगाह करंे।  


उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वो जिला में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण करें तथा इसकी विस्तृत रिपोर्ट अगली बैठक में देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि केन्द्रीय विद्यालय के लिए उपयुक्त भूमी से हस्तातंरण के कार्य में गति लाएं ताकि इसके भवन निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके।

बैठक में ये सभी रहे उपस्थित
बैठक में एसडीएम सदर रामेशवर दास, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, पीओ डीआरडीए राजेन्द्र गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *