May 1, 2025

सरकारी विभागों की जमीन का तैयार होगा डेटा, योजनाओं के क्रियांवयन के लिए तैयार होगा लैंडबैंक : डीसी

0

झज्जर / 01 फरवरी / न्यू सुपर भारत

डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि जिला के सभी गांवों में विभिन्न विभागों की जमीन का डेटा एकत्रित किया जाए ताकि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर लैंड बैंक तैयार हो सके। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए दिए। बैठक में ऑनलाइन माध्यम से अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

श्री श्याम लाल पूनिया ने कहा कि जिला प्रशासन के सूचना तंत्र में पटवारी अहम अंग होते हैं। ऐसे में जिला में घटित होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी तुरंत जिला प्रशासन तक भिजवाई जाए। अगर किसी घटना को लेकर लापरवाही मिलती है तो संबंधित तहसीलदार उस एरिया के पटवारी से जवाब तलब करेंगे। इसके अतिरिक्त जिला में आबादी के हिसाब से पटवार व कानूनगो सर्कल को लेकर भी रिपोर्ट तैयार की जाए।

डीसी ने कहा कि बीते दिनों हुई बरसात से भी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव के मामले सामने आए ऐसे में राजस्व विभाग इन एरिया की पहचान करें। इसके अतिरिक्त सभी पटवारियों की डेली उपस्थिति रिपोर्ट भी ली जाएगी ताकि जिलावासियों को अपने कार्यों को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बैठक में रेवेन्यू रिकवरी, एमएसीटी, कोर्ट फाइन, स्टैंप ड्यूटी आदि की समीक्षा करते हुए सभी तहसीलदारों को इन कार्यों की नियमित रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम अपने एरिया में इस कार्य की मॉनिटरिंग भी करेंगे।

इस अवसर पर झज्जर की एसडीएम शिखा, बेरी के एसडीएम रविंद्र कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित बंसल आदि सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *