June 17, 2024

कोरोना की वजह से रोजगार बन्द का असर ***प्रवासी फेरी वाले का परिवार को रोटी का संकट

0

*24 घण्टे से नही जला कई परिवारों का चूल्हा **राशन ले पहुच गए समाजसेवी ***सोशल मीडिया पर एनजीओ ने जरूरतमन्दों को मदद के पेशकश

सुन्दरनगर / 25 मार्च / राजा ठाकुर

कोरोना वायरस के विश्व्यापी फैलाव को नियंत्रण करने के मकसद से देश मे लगाए कर्फ्यू का असर आम जनता पर पड़ना शुरू हो गया है। ऐसा ही मामला सामने आया है सुन्दरनगर -मण्डी एनएच पर स्तिथ भोर कस्बे से। बन्द के चलते प्रवासी फेरी वाले के पाँच सदश्य परिवार को रोटी का संकट पैदा हो गया है। पैसा न होने के चलते पिछले 24 घण्टे से घर मे राशन ना होने पर घर मे चूल्हा नही जल पाया है।

परिवार को मदद सौंपते गणेश उत्सव कमेटी के अध्यक्ष गोपाल अनेजा, सौरभ अनेजा व्यापार मंडल बीबीएमबी कॉलोनी के प्रधान अश्वनी सैनी

मामले की जानकारी देते हुए भोर से मुस्कान सैनी ने बताया कि बंटी व लक्ष्मी अपने तीनछोटे बच्चो प्रीति 11, अमनवीर 6 सुखमनील कौर 9 पंजाब के सदाव्रत गाँव तहसील रोपड़ से आए है।लेकिन पिछले कई दिनों से रोजगार नही कर सके और अब उनके पास पैसे भी नही बचे। वही मुस्कान सैनी द्वारा सोशल मीडिया पर ऐसी संकट की घड़ी मे डाली गई हेल्प लाईन की पेशकश वाली पोस्ट के नम्बरो पर सम्पर्क किया गया तो  गणेश उत्सव कमेटी के अध्यक्ष गोपाल अनेजा, सौरभ अनेजा व्यापार मंडल बीबीएमबी कॉलोनी के प्रधान अश्वनी सैनी सहित राशन, सब्जी व फ्रूट ले पहुचे गए और समान परिवार को सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *