May 1, 2025

कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरूक करने व लोगों को साफ-सफाई का महत्व समझाने के लिए युवाओं ने शुरू कि मुहिम

0

नारायणगढ़ / 12 मई / न्यू सुपर भारत

  कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरूक करने व लोगों को साफ-सफाई का महत्व समझाने के लिए यहां के युवाओं ने एक मुहिम शुरू की है। युवा तुषार गुप्ता, साहिल गर्ग व उनके साथी शिव अग्रवाल, विनित शर्मा, निखिल माहना, वादी खालसा, कन्नू खालसा आदि युवाओं ने अपने मौहल्ले व बाजार को न केवल सेनिटाइज किया बल्कि यह भी संदेश दिया है कि हमें नियमित रूप से अपने घर व आस-पास के क्षेत्र की साफ-सफाई की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।


              युवा तुषार गुप्ता व साहिल गर्ग का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सेनिटाइज करना बेहद आवश्यक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बाजार बंद होने के बाद सायं के समय बाजार तथा घरों एवं आस पास के क्षेत्र को सेनिटाइज मशीन से सोडियम हाईपो कलोराईड का स्प्रे कर सेनिटाइज किया है।

हालांकि समय-समय पर नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा भी शहर में विभिन्न स्थानों को सेनिटाइज किया जाता है। लेकिन इन युवाओं की टीम ने स्वच्छता के महत्व को समझते हुए स्वयं पहल की है और अपने क्षेत्र को सेनिटाइज करने का काम किया है। युवा तुषार गुप्ता ने कहा कि नगरपालिका सचिव गुलशन कुमार और सफाई कर्मी दर्शन लाल का उन्हें विशेष सहयोग मिला है। तुषार गुप्ता ने बताया कि दो दिन 9 और 10 मई को तो उन्होंने हाथ से चलने वाले स्प्रै पम्प से सेनिटाइज किया जिसमें समय अधिक लग रहा था।

जिसे देखते हुए उन्होंने नगरपालिका सचिव से बात कर ट्रैक्टर से संचालित होने वाली सैनिटाइजिंग मशीन जिस पर 500 लीटर की टंकी लगी हुई लेकर मुख्य बाजार, चानना कलोनी, गुरू रविदास मंदिर क्षेत्र, एचएलआरडीसी कॉम्पलैक्स, पुलिस स्टेशन तथा खेड़ा मंदिर आदि क्षेत्र को सेनिटाइज किया। इस दौरान सफाई कर्मी दर्शन लाल द्वारा ट्रैक्टर को संचालित किया गया तथा युवाओं द्वारा सेनिटाइज मशीन को ऑप्रेट किया गया।


           नगरपालिका सचिव गुलशन कुमार ने कहा कि नगरपालिका द्वारा समय-समय पर क्षेत्र को सेनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। विगत दिवस भी बाजार आदि क्षेत्रों को सेनिटाइज किया गया। उन्होंने सेनिटाइज के कार्य में युवाओं द्वारा सहयोग करने की सराहना करते हुए कहा कि युवा वर्ग द्वारा स्वच्छता के महत्व को समझ कर स्वयं आगे आकर सहयोग देना काबिले तारिफ है।

उन्होंने शहरवासियों से भी अनुरोध किया है कि वे कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने के लिए अपना सहयोग दें, अपने घर व आस पास क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें और बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न जाएं। मास्क का प्रयोग करें, हाथों को नियमित रूप से साबुन पानी से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *