महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सौजन्य से पोषण माह गतिविधियों के अंतिम सप्ताह में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नारायणगढ़ / 28 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्राचार्य संजीव कुमार की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ, एनसीसी व एनएसएस के तत्वाधान से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सौजन्य से पोषण माह गतिविधियों के अंतिम सप्ताह में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की लोगों की जागरूकता को बढ़ाने के लिए हर साल सितंबर के महीने को पूरे देश में पोषण माह के रूप में मनाया जाता है क्योंकि विश्व भर में स्वास्थ्य एक चिंता का विषय है महिलाएं और बच्चे समाज का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और उनके स्वास्थ्य व पोषण पर ध्यान केंद्रित करना बेहद महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. रेनू ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह लोगों को पोषण और आहार के बारे में जागरूक करने के लिए एक अच्छी पहल है। हमें अपनी आदत में पौष्टिक आहार को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चरणजीत व अनु, द्वितीय स्थान पर कमल व अभिषेक, तृतीय स्थान पर ज्योति व स्मृति रहे। इन सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. सुभाष कुमार, प्रो. संजीव कुमार, डॉ0 अपूर्वा, एनसीसी अधिकारी डॉ. सतीश कुमार व महिला प्रकोष्ठ व एनएसएस के सदस्य प्रो. शुभम, प्रो नरेश, प्रो. गुरप्रीत, प्रो. चंचल प्रो.राजरानी, प्रो. सपना सैनी, प्रो दीप्ति ढींगरा, प्रो. राजेंद्र, प्रो. प्रिया, सपना गुप्ता, प्रो. मनीषा मौजूद रहे।