May 19, 2024

जिला के 10 उपमंडल मुख्यालयों में होगी मतगणना

0

मंडी / 25 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

मंडी जिला में विधान सभा चुनाव-2022 की मतगणना 8 दिसंबर 2022 को जिला के सभी उपमंडल मुख्यालयों में की जाएगी, जिसके लिए जिला मंडी में 10 मतगणना केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया की 26-करसोग के 110 बूथों की मतगणना राजकीय महाविधालय करसोग के परीक्षा भवन में की जायेगी, जिसके लिए 12 टेबल स्थापित किए गए हैं ।

 27- सुंदरनगर के 113 बूथों की मतगणना राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं, 28-नाचन के 126 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय बासा के बहुउद्देशीय सभागार में की जायेगी, जिसके लिए 12 टेबल स्थापित किए गए हैं, 29-सराज के 145 बूथों की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग में होगी, जिसके लिए 10 टेबल स्थापित किए गए हैं । 30-द्रंग के 132 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय नारला में होगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं।

31-जोगिन्दरनगर के 131 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दरनगर में होगी, जिसके लिए 10 टेबल स्थापित किए गए हैं । 32-धर्मपुर के 107 बूथों की मतगणना डॉ राधाकृष्णन राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में होगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं । 33- मंडी के 111 बूथों की राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी की जायेगी, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं । 34-बल्ह के 105 बूथों की मतगणना लघु सचिवालय नेरचौक में होगी, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं जबकि 35-सरकाघाट के 110 बूथों की मतगणना राजकीय महाविधालय सरकाघाट में की जाएगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं  ।

उन्होंने बताया कि जिला में कुल 1190 मतदान केंद्र में प्रयोग सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया है।  इन मशीनांे की कड़ी सुरक्षा जिला पुलिस, आर्म्ड पुलिस और केंद्रीय आर्म्ड पुलिस द्वारा की जा रही  है, जिसमें लगभग 1200 जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।  पहले घेरे में जिला पुलिस, दूसरे में आर्म्ड पुलिस तथा तीसरे घेरे में केंद्रीय आर्म्ड पुलिस अपनी सेवांएं दे रहे हैं।  उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम परिसर के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ।

उन्होंने बताया कि जिला में मतगणना हेतु रिहर्सल की तिथि निर्धारित कर दी गयी हैं।  मतगणना का पहली रिहर्सल 2 व 3 दिसंबर को होगी, जिसमें लगभग 1000 मतगणना कर्मी भाग लेंगे जबकि दूसरी रिहर्सल 7 दिसम्बर को होगी ।  बता दंे की मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी ।

उल्लेखनीय है कि जिला मंडी में कुल 67 प्रत्याशी विधान सभा चुनाव 2022 में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।  इस बार जिला मंडी में कुल 75.31 प्रतिशत मतदान हुआ । जिला में ईवीएम के माध्यम से कुल 638971 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 330686  महिलाएं तथा 308283 पुरुष सम्मिलित हैं। जिला मंडी में सबसे अधिक मतदान 29-सराज में 82.10 प्रतिशत तथा सब से कम 35-सरकाघाट 68.06 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *