June 16, 2024

कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन मरीजों को जिला प्रशासन ने पहुंचाए ऑक्सीजन सिलेंडर

0

फतेहाबाद / 10 मई / न्यू सुपर भारत


उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन व जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा हरियाणा सरकार की डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण प्रणाली के तहत सोमवार को सोसायटी के वॉलिंटियरों द्वारा होम आइसोलेशन मरीजों को उनके घर में जाकर मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए।


उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल, नोडल अधिकारी (ऑक्सीजन) मयंक भारद्वाज, सचिव नरेश कुमार, एसएमओ डॉ. राजेश चौधरी आदि ने होम आइसोलेशन मरीजों को घरों में जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए। सोमवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन स्थानीय सतीश कॉलोनी निवासी सुनीता रानी को उनके घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया गया। इसके अलावा गांव कमाना निवासी जगमेल सिंह को भी ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया गया।

एसडीएम कुलभूषण बंसल ने बताया कि कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों व उनके परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा का लाभ लेने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ऑक्सीजनएचआरवाइ डॉट इन (श34द्दद्गठ्ठद्धह्म्4.द्बठ्ठ) पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस अवसर पर फार्मासिस्ट सुनील भाटिया, डीटीओ दलबीर सिंह, रामप्रताप, विपिन पूनिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *