पंचायत प्रधान विदेशों से आए हुए व्यक्तियों के नाम पूर्ण पते मोबाईल नम्बर सहित सम्बंधित एसडीएम तथा बीएमओ को बिना बिलंव करवाएं उपलब्ध
*प्रधान अपनी पंचायतों में भीड-भाड़ वाले समारोह आयोजित न करने बारे लोगों को करें जागरूक **विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली बिलों का 15 अप्रैल तक बिना उपकर के कर सकेंगे भुगतान
हमीरपुर / 21 मार्च / एन एस बी न्यूज़
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से उपायुक्त हमीरपुर श्री हरिकेश मीणा ने जिला पंचायत अधिकारी तथा जिला के समस्त विकास खंड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह अपने-2 कार्य क्षेत्र में आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सचिवों को निर्देश जारी करें कि उनकी पंचायतों में गत एक माह में विदेशों से आए हुए अथवा भविष्य में आने वाले व्यक्तियों के नाम पूर्ण पते, मोबाईल नम्बर सहित सम्बंधित उपमंडल अधिकारी तथा खंड चिकित्सा अधिकारी को बिना बिलंव किए उपलब्ध करवाएं ताकि सम्बंधित व्यक्ति को उचित चिकित्सा सुविधा समय पर उपलब्ध करवाई जा सके।
इसके अतिरिक्त पंचायत प्रधानों को यह भी निर्देश जारी करें कि सम्बंधित ग्राम पंचायतों मे वह किसी भी प्रकार की भीड-भाड़ वाले समारोह आयोजित न करने बारे लोगों को प्रेरित एवं जागरूक करें। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर विद्युत विभाग के कैश काउंटरों पर भीड़ न लगे , इसके लिए सभी विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली के बिलों का भुगतान 15 अप्रैल, 2020 तक कर सकते हैं, इसके लिए उन पर कोई भी बिलंव दंड नही लगाया जाएगा, तथापि उपभोक्ता अपने बिजली बिलों का ऑनलाईन भी भुगतान कर सकते हैं।