May 1, 2025

कानून व्यवस्था बनाएं रखने में आम जन का सहयोग है बेहद जरूरी-डीएसपी अनिल कुमार

0

नारायणगढ़ / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत

डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाएं रखने में आम जन का सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस और आमजन में आपसी सद्भाव और विश्वास होगा तो कानून व्यवस्था बेहत्तर तरीके से कायम रह पायेगी।

उन्होंने आम जन से अनुरोध किया है कि नोट डबल करने वालों, वाहन में लिफ्ट देकर धोखे से जेवरात उतारने वालों, जेवरात साफ करने तथा बैंक खाता व एटीएम तथा आधार कार्ड की जानकारी मांगने वालो से सचेत रहे। उन्होंने बताया कि कुछ धोखेबाज लोग लॉटरी लगने की आड़ में लोगों को लालच देकर उनसे धोखाधड़ी करते है। ऐसे धोखेबाजी करने वालों से सावधान रहे।

उन्होंने कहा कि बैंक आदि से सम्बंधित अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे खाता नम्बर, नाम, पता, एटीएम नम्बर, एटीएम पिन कोड या ओटीपी इत्यादि किसी को न दें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लेन देन करते समय सचेत रहे और जहां तक सम्भव हो सके अनजान व्यक्तियों के साथ ऑनलाईन लेन देन न करें जिससे कि अप्रिय घटना से बचा जा सके।

डीएसपी ने कहा कि जब भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें तथा अपराधियों को पकडवाने में पुलिस की मदद करें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हैल्प लाईन नम्बर 112 उपलब्ध करवाया गया है। जिस पर कोई भी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई की जाती है।

उन्होने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सडक़ पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा हरसमय पोर्टल पर नागरिकों के लिए ऑन लाईन सुविधाएं प्रदान की जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा घरेलू नौकरों का चरित्र सत्यापन करवाना, अपने स्वयं का चरित्र सत्यापन करवाना, किरायेदार/कर्मचारी का सत्यापन करवाने के लिए हरसमय पोर्टल ऑन लाईन आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि जागरण, खेल, तमाशा, रागनी, सांग इत्यादि, जलसे, जलूस, धरना, प्रदर्शन तथा हडताल आदि निजी सुरक्षा एजैंसी सत्यापन करवाने व ऑन लाईन शिकायते तथा जन सूचना अधिकार, गुमशुद्धा वस्तुएं एवं सम्पति व अन्य किसी कार्यक्रम के लिए आवेदन करना इत्यादि ऑन लाईन सुविधाएं दी जा रही है। इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए पुलिस विभाग की वेबसाइट    http://haryanapoliceonline.gov.in/login.asp     पर जाकर  Create Citizen Login पर क्लिक करके अपनी   Login ID  बना कर ऑन लाईन आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सभी सत्यापन सेवाओं के लिए (ऑनलाईन/मैनुअल दोनों के लिए )
फीस निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाये और सरकार एवं प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों की पालना करें।
फोटो-नारायणगढ़ के डीएसपी अनिल कुमार जानकारी देते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *