शोषण के शिकार बच्चों की मदद के लिए चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
होशियारपुर / 11 अप्रैल / एन एस बी न्यूज़
जिला बाल सुरक्षा अधिकारी डा. हरप्रीत कौर ने बताया कि जिला बाल सुरक्षा यूनिट व चाइल्ड हैल्पलाइन कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कफ्र्यू के दौरान बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तत्पर है।
उन्होंने कहा कि इस समय के दौरान किसी भी तरह के शोषण के शिकार बच्चों की मदद कोई भी व्यक्ति या बच्चा चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर 1098 व जिला बाल सुरक्षा यूनिट के फोन नंबर 98765-91722, 99880-83782, 98035-87761, 98151-25776 पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय राम कालोनी कैंप, होशियारपुर से चल रहा है, जहां कि अनाथ, बेसहारा व सामाजिक उत्पीडऩ के शिकार बच्चों के लिए चिलड्रन होम भी स्थापित है।