May 18, 2024

सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर हुई नोक झोंक

0

शिमला / 23 सितंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर नोक झोंक हुई। बता दे की राजस्व मंत्री ने दो अलग-अलग विधेयक पारित करने के प्रस्ताव रखे। बता दें की 50 लाख रुपए से अधिक की जमीन की खरीद फरोख्त की रजिस्ट्री पर स्टांप ड्यूटी 8% करने के संशोधन विधेयक का विपक्ष ने जमकर विरोध किया। भाजपा विधायक दल ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि स्पीकर द्वारा जैसे ही स्टैंप ड्यूटी वाले विधेयक को सदन में परिचय के लिए रखा गया तो भाजपा के 19 विधायकों ने ना और कांग्रेस के 17 विधायकों ने हां किया। यह विधेयक बगैर परिचय करके ही गिर गया। जब एक बार फिर से इसमें वोटिंग की गई तो एक ही दिन में दो बार एक विधायक प्रस्तुत किया गया। जयराम ठाकुर बोले कि विधेयक पारित नहीं किया जा सकता, वरना इससे बड़ा मजाक नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *