लोकसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवार पर फैसला जल्द : CM सुक्खू

शिमला / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जल्द ही कांग्रेस उम्मीदवार पर फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि चुनावी आचार संहिता अभी लागू नहीं हुई है। पार्टी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जनता को हिमाचल प्रदेश सरकार के 15 महीने के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जेओए आईटी पोस्टकोड 817 के अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ओकओवर शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की और परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के कल्याण और उनके हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार सार्थक प्रयास कर रही है।