June 17, 2024

स्वच्छ हिमाचल अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शपथ समारोह आयोजित

0

ऊना / 09 अगस्त / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला ऊना द्वारा सूचना शिक्षा एवं सम्प्रेषण प्रभाग द्वारा स्वच्छ हिमाचल अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अस्पताल ऊना में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता सम्बन्धी शपथ दिलाई गई। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 9 से 15 अगस्त 2021 तक की अवधि को स्वच्छता सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों की साफ-सफाई की जाएगी तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा आम जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता तथा प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा पर्यावरण व परिवेष के स्वच्छ रहने से सेहत में होने वाले फायदों के बारे जागरूक किया जाएगा।

सीएमओ ने बताया कि अभियान का उद्देश्य अस्वच्छता से होने वाले खतरों तथा नुकसान के बारे में सचेत करना है तथा लोगों में सफाई के प्रति जागरूक करके स्वच्छ हिमाचल अभियान को सफल बनाना है।ंइस अवसर पर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रिचा कालिया, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, मेट्रन दीक्षित प्रभा, कमलेश गुलेरिया, दलवीर कौर, बीसीसी समन्वयक कंचन माला सहित  समस्त अस्पताल स्टाफ व सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *