पंचायतों में चलाया स्वच्छता अभियान

हमीरपुर / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत
खंड विकास कार्यालय हमीरपुर के सौजन्य से 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चल रहे स्वच्छता श्रमदान उत्सव के दौरान पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। खंड समन्वयक मनोरमा देवी ने बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोल, जंगलरोपा, अणु, नेरी, बल्ह, रोपा, देई का नौण और ख्याह में पंचायत जनप्रतिनिधियों, महिला मंडल और युवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने पेयजल स्रोतों और पंचायत कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई की और भांग व अन्य झाडिय़ां उखाड़ीं।
ग्राम पंचायत फरनोल में पंचायत प्रधान सुनीता देवी, सदस्य सतीश कुमार, रत्न चंद, आशा देवी, महिला मंडल सदस्य रजनी, उषा, कमलेश, आशा, सुनीता युवक मंडल सदस्य रजत, राहुल, विशाल, शिवांश और दीपक ने भाग लिया।