सीजेएम ने सदगुरू कृपा अपना घर का निरीक्षण कर बुजुर्गों की समस्याओं को सुना

फतेहाबाद / 27 जनवरी / न्यू सुपर भारत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. सविता कुमारी ने हांसपुर रोड स्थित सद्गुरु कृपा अपना घर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रह रहे बुजुर्गों से मिलकर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।
उन्होंने बुजुर्गों की विभिन्न जरूरतों व समस्याओं को सुनने के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां रह रहे बुजुर्गों से उनके रहन-सहन व खानपान के बारे में पूछताछ की। इस दौरान सीजेएम ने बुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस मौके पर स्वामी सदांद प्रणामी गौ सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव अशोक भुक्कर भी मौजूद रहे।