सीजेएम ने किया सेफ हाउस व वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

फतेहाबाद / 15 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. सविता कुमारी ने सेफ हाउस व सखी-वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेफ हाउस में रह रहे प्रेमी जोड़ों को उनको वहां पर उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं बारे जानकारी ली।
इसके अलावा सीजेएम ने उनके वहां पर आने वाली कठिनाईयों के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने वहां पर मौजूद कर्मचारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। मौजूदा समय में सेफ हाउस में एक जोड़ा सुरक्षा लिए हुए है।
इसके उपरांत सीजेएम डॉ. सविता कुमारी ने पुराना अड्डा के नजदीक हिसा रोड पर स्थित सखी-वन स्टॉप सेंटर का दौरा किया और वहां पर मौजूद कानूनी सलाहकार द्वारा वन स्टॉप सेंटर के रिकॉर्ड का अवलोकन करवाया गया। वन स्टॉप सेंटर में मौजूदा समय में कोई भी महिला शरण लिए हुए नहीं थी। इस मौके पर वन स्टॉप केंद्र संचालिका रेणु आदि मौजूद रहे।