May 19, 2024

सरकार गठन में नागरिक का मतदान लोकतंत्र की ताकत – कृतिका कुलहरी

0

सोलन / 3 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 में शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।इस कड़ी में आज नगर निगम सोलन तथा गीता आदर्श स्कूल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के संयुक्त तत्वाधान से आज सांय माल रोड सोलन स्थित मुरारी मार्केट में स्वीप कार्यक्रम के तहत नृत्य गतिविधि, नुक्कड़ नाटक तथा गीत का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मतदान प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता एवं मतदाताओं के जागरूकता स्तर में वृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूर्ण करने के उदेद्श्य से आयोजित किए जा रहे है।

उन्होंने लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए सभी मतदाताओं से 12 नवंबर, 2022 को होने वाले मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि सरकार गठन में देश के नागरिकों को दिया गया मतदान का अधिकार हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *