May 7, 2025

योगासन में बच्चों का भविष्य बनेगा उज्ज्वल : दयानंद सिहाग

0

फतेहाबाद / 06 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

नियमित योगासन का अभ्यास करने से विद्यार्थी चरित्रवान एवं बलवान बनता है। इसलिए हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। यह बात जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने कहीं। वे बुधवार को जिला योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा सीनियर मॉडल स्कूल फतेहाबाद में आयोजित प्रथम जिला स्तरीय योगासन स्पोट्र्स प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबंधित कर रहे थे।

उप जिला शिक्षा अधिकारी सत्यव्रत आर्य ने कहा कि भारत सरकार ने योग को खेलों में शामिल करके ऐतिहासिक कार्य किया है। अब खेलो इंडिया में योग भी एक मुख्य खेल होगा, जिसे खिलाड़ी अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकेगा। इससे पूर्व जिंदगी संस्था के अध्यक्ष हरदीप सिंह ने योगदीप प्रज्ज्वलित कर योगासन प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें योग को जन जन तक पहुंचाना है, जिससे सब योग निरोगी रहें।

आज विश्व का बच्चा बच्चा योग के प्रति अपना आकर्षण बढ़ा रहा है। जिला योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मदन गोपाल आर्य ने बताया कि यह प्रतियोगिता निर्णायक मंडल के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से जज एवं रैफरी के रूप में योगाचार्य चन्द्रप्रकाश आर्य, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, लक्ष्मी आर्या, माजिद टोहाना, बलवान पारता व सुभाषचन्द्र रहे। इसके साथ-साथ सिरसा से सुनील कुमार स्वामी बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें आयु वर्गानुसार विजेता प्रतियोगी लडक़े/लड़कियों की योगासन प्रतियोगिता में ट्रेडीशनल (परम्परागत) योगासन प्रतियोगिता 9 से 14 वर्ष के लडक़ों के आयुवर्ग में निशान्त प्रथम, रिदम द्वितीय, ईशांत तृतीय तथा सीमित कुमार ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

जबकि लड़कियों के वर्ग में हिमांशी प्रथम, भूमि द्वितीय, चंचल तृतीय तथा प्रगति को सांत्वना पुरस्कार मिला। 14 से 18 वर्ष लडक़ों के आयुवर्ग में अनिल कुमार प्रथम, कमल द्वितीय, अंकित कुमार तृतीय तथा सौरभ कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला। जबकि 14 से 18 वर्ष लड़कियों के आयुवर्ग में वन्दना प्रथम, पायल द्वितीय, प्रेरणा तृतीय तथा राधा को सांत्वना पुरस्कार मिला।

इसी प्रकार 18 से 28 आयु वर्ग लडक़ों में हेमन्त कुमार प्रथम, तारा चन्द द्वितीय, जबकि 18 से 28 लड़कियों के आयुवर्ग में ज्योति रानी प्रथम, नेहा द्वितीय, ममता तृतीय स्थान पर रही। इसके साथ-साथ आर्टिस्टिक सोलो में 9 से 14 आयु वर्ग लडक़ों में अजय ने प्रथम, कैलाश द्वितीय तथा अनंजय तृतीय जबकि आर्टिस्टिक सोलो 9-14 लड़कियों के वर्ग में भूमि प्रथम, प्रगति द्वितीय, संध्या तृतीय स्थान पर रही। आर्टिस्टिक पेयर 9-14 लड़कियों के वर्ग में लक्ष्मी व कामना प्रथम, वर्षा व तमन्ना द्वितीय तथा नीतू व निरंजन तृतीय स्थान पर रही।

रिदमिक सोलो सब जूनियर लड़कियों के वर्ग में नेहा प्रथम, किरण द्वितीय व अनुपमा तृतीय स्थान पर रही। रिदमिक पेयर योगासन लड़कियों के सब जूनियर वर्ग में रमन व कामना प्रथम, लक्ष्मी व वर्षा द्वितीय, तमन्ना व ज्योति तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में वन्दना व पायल ने प्रथम, किरण व रमन द्वितीय तथा सन्धया व मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेता प्रतिभागी 15-16 अक्टूबर को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर पर्वतारोही रामलाल शर्मा, विनय वर्मा, भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी ईश आर्य, मदन गोपाल आर्य, तरूण मेहता, मंजु चौपड़ा, रमेश कुमार, जयसिंघल, संगीता रानी, अनुराधा शास्त्री, ज्योति रानी, सुरेन्द्र भेदन, चन्द्र प्रकाश, विरेन्द्र शास्त्री व सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *