May 2, 2025

जोनल स्तर प्रतियोगिताओं में जिला फतेहाबाद के विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

0

फतेहाबाद / 28 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष महावीर कौशिक के कुशल मार्गदर्शन से जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा राज्य स्तरीय बाल दिवस विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर 18 से 23 अक्टूबर तक आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों ने जोनल स्तर प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण परिषद की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों की हिसार जोनल स्तरीय प्रतियोगिताएं 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जिला हिसार में आयोजित करवाई गई। जिला फतेहाबाद के बच्चों ने ग्रुप डांस, सोलो सोंग, प्रश्नोतरी, भक्ति संगीत ग्रुप सोंग इत्यादि प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी की।

जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश खटाणा ने बताया कि 25 अक्टूबर को हुई प्रतियोगिता में फतेहाबाद के बच्चों ने सोलो सोंग के प्रथम ग्रुप (1 कक्षा से 5वीं तक) तथा चौथे ग्रुप (कक्षा 11वीं से 12वीं तक) में शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, ढिंगसरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय ग्रुप में (कक्षा नौवीं से दसवीं तक) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैजलपुर ने प्रथम स्थान तथा 26 अक्टूबर को बच्चों ने सोलो सोंग प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप (1 कक्षा से 5वीं तक) व चौथे ग्रुप में (कक्षा 11वीं से 12वीं तक) प्रतियोगिताओं में शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, ढिंगसरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जोनल स्तर प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करके विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने फतेहाबाद जिले का नाम रोशन किया है।

जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश खटाणा ने विजेता बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *