Chief Minister 12 को नादौन में करेंगे करोड़ों के उदघाटन-शिलान्यास

हमीरपुर / 8 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 12 अप्रैल को नादौन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 12 अप्रैल को सुबह करीब साढे ग्यारह बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से अमतर मैदान पहुंचेंगे और तुरंत कोहला रवाना होंगे। कोहला में वह हेलीपैड और ट्रांसपोर्ट नगर का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह दोपहर लगभग 12 बजे हथोल में पुल का लोकार्पण करेंगे।
करीब साढे 12 बजे जयराम ठाकुर पनसाई पहुंचेंगे और वहां विभिन्न विभागों की अनेकों योजनाओं एवं विकास कार्यों के उदघाटन तथा शिलान्यास करेंगे। पनसाई में वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर बाद वह अमतर मैदान से ही धर्मशाला रवाना हो जाएंगे।