May 18, 2024

2 फरवरी को एमसी पार्क में आयोजित होगा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना लोन मेला

0

ऊना / 31 जनवरी / न्यू सुपर भारत

जिला उद्योग केंद्र, ऊना द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना लोन मेला-2022, 2 फरवरी को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक एमसी पार्क ऊना में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अंशुल धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि इस लोन मेले में सभी बैंक एवं सभी कमर्शियल व्हीकल डीलर भी अपने काउंटर स्थापति करेंगे।

इस लोन मेले के दौरान मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा पात्र व्यक्तियों के आवेदन मौके पर भरे जाएंगे। अंशुल धीमान ने कहा कि इच्छुक व्यक्ति अपना आधार कार्ड, बोनोफाईड हिमाचली, जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आए। इसके अतिरिक्त पात्र ऋण प्रकरणों का मौके पर ही सशर्त निपटारा किया जाएगा तथा कमर्शियल व्हीकल के  लिए भी सशर्त मंजूरी  दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि 18 से 45 पुश्षों तथा 50 वर्ष आयु की महिलाओं के लिए 1 करोड़  रूपए तक की परियोजना पर 25 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक अनुदान व ऋण पर 5 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान उपलब्ध है। इस परियोजना में लगभग 120 गतिविधियाँ  जैसे कि कंप्यूटर, ग्राफिक्स, डाटा प्रोसेसिंग, औद्योगिक तथा मेडिकल लैब, वाहनों उपकरणों मोबाइल इत्यादि की रिपेयर, वेह ब्रिज, ब्लू  प्रिंटिंग, फोटो लैब, जिम, टेंट हाउस, रेस्टोरेंट, डेयरी, चारा इकाई, पेट्रोल पंप इत्यादि पर ऋण प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्यदिवस पर जिला उद्योग केंद्र ऊना के कार्यालय में फार्म भरने हेतू सम्पर्क कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-223002 तथा ईमेल gmdicuna&[email protected]    पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *