May 3, 2025

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

0

झज्जर / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शनिवार को जिला प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा की और जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वीसी में मेरी फसल -मेरा ब्यौरा, परिवार पहचान पत्र, ई-गिरदावरी, फसल अवशेष प्रबंधन, खरीफ सीजन की फसल खरीद की तैयारी, जल निकासी सहित अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन व प्रगति की जानकारी माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष डी सी श्याम लाल पूनिया ने रखी।

डीसी ने सीएम की वीसी उपरांत अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि मेरी फसल -मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों का ब्यौरा सही दर्ज है, इस संबंध मेंं जो शिकायतें मिली हैं, उनका तत्काल निपटान करें। ई-गिरदावरी का शत-प्रतिशत कार्य रविवार तक पूरा करने को कहा । विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिला मेंं ई-गिरदावरी का कार्य केवल दो गांवों मेंं शेष है। डीसी ने खरीफ सीजन की फसल खरीद की सभी तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि फसल खरीद के लिए नमी आदि के पैरामीटर पिछले वर्ष के ही रहेंगे। सरकार ने इस वर्ष के लिए कोई बदलाव नहींं किया है।

डीसी ने रिहायशी व खेतों में भरे बरसाती पानी को जल्द निकालने, जल निकासी के बाद उक्त एरिया की सफाई करने, जलजनित बिमारियों की रोकथाम आदि के लिए दवाइयों का स्प्रे करने, बरसात के कारण टूटी सडक़ों की दो सप्ताह में मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

परिवार पहचान पत्र के वैरिफिकेशन कार्य मेंं तेजी लाने के निर्देश भी बैठक में संबंधित विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के वेरिफिकेशन कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। बैठक एडीसी जगनिवास, एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार, एसडीएम विशाल बादली, उपनिदेशक कृषि डॉ इंद्र सिंह, डीएफएससी मनीषा मेहरा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *