May 3, 2025

Chief Minister ने विक्रमी सम्वत्-2079 पर आधारित calendar का किया विमोचन

0

शिमला / 2 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


मुख्यमंत्री ने विक्रमी सम्वत्-2079 पर आधारित कैलेण्डर का विमोचन किया
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां ओकओवर में हिमाचल संस्कृत अकादमी के चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ होने वाले विक्रमी सम्वत्-2079 पर आधारित व्यावहारिक कैलेण्डर का विमोचन किया।

इस बार विक्रमी सम्वत् 2 अप्रैल, 2022 से प्रारम्भ हो रहा है।  जय राम ठाकुर ने नव-सम्वत् एवं नवरात्रों पर बधाई देते हुए प्रदेशवासियों की सुख एवं समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री ने हिमाचल संस्कृत अकादमी की षाण्मासिक (अर्धवार्षिक) शोधात्मक पत्रिका का नवीन अंक दिव्य ज्योती का भी विमोचन किया।

 मुख्यमंत्री ने हिमाचल संस्कृत अकादमी की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि समाज को भारतीय संस्कृति के मूल सिद्धांतों के साथ जोड़ने में अकादमी के यह प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा, हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. केशवानन्द कौशल, साहित्याचार्य डॉ. मुकेश शर्मा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *