हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव की संभावना

शिमला / 18 फरवरी / न्यू सुपर भारत /
नई पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ेगा मौसम (Weather to Deteriorate Due to New Western Disturbance)
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार, 19 फरवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है। इस विक्षोभ से राज्य में दो दिन तक बारिश और बर्फबारी (Rain and Snowfall) की संभावना जताई जा रही है।
21 और 22 फरवरी को ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश (Light Snowfall and Rain in High Altitudes on 21st and 22nd February)
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार, 21 और 22 फरवरी को लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti), किन्नौर (Kinnaur) के अलावा चंबा (Chamba), कांगड़ा (Kangra), और कुल्लू (Kullu) जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
19 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी (Light to Moderate Rain and Snowfall on 19th February)
19 फरवरी को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी (Light to Moderate Snowfall) के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जताया है।
20 फरवरी को अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी (Heavy Rain and Snowfall on 20th February in Most Areas)
20 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी (Heavy Rain and Snowfall) की संभावना जताई गई है।
चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert Issued for Chamba, Kangra, Kullu, and Mandi Districts)
मौसम विभाग ने चार जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, और मंडी (Chamba, Kangra, Kullu, Mandi) के लिए भारी बारिश-बर्फबारी (Heavy Rain and Snowfall) का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, अलग-अलग स्थानों पर अंधड़ (Thunderstorms) और बिजली गिरने (Lightning) का भी अलर्ट है।
तापमान में गिरावट का अनुमान (Temperature Likely to Decrease)
विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान (Minimum and Maximum Temperature) में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि, 21 फरवरी तक राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट (Drop in Temperature) की संभावना है।