November 10, 2024

जल्द शुरू होगी गुन्नू घराट उठाउ पेयजल योजना: विधानसभा उपाध्यक्ष

0

*टिकरी- शक्ति देहरा संपर्क सड़क लोगों को समर्पित **खुंब एवं कम्पोस्ट उत्पादन इकाई कियाणी के कार्यशील होने से उत्पादकों को मिलेगा लाभ ।

चंबा / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि 26 करोड रुपयों की लागत से निर्मित  होने वाली गुन्नू घराट उठाउ पेयजल योजना जल्द शुरू होगी । विधानसभा उपाध्यक्ष आज शक्ति देहरा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में विकासखंड चंबा के सौजन्य से नवनिर्मित टिकरी- शक्ति देहरा संपर्क सड़क मार्ग के प्रथम व द्वितीय चरण के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्मित होने से टिकरी और सिढ़कुंड ग्राम पंचायतों के लोगों को सुविधा मिलेगी । उन्होंने यह भी कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत बनने वाली नई 11 ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण विकास को और गति मिलेगी।

गुन्नू घराट पेयजल योजना का जिक्र करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के माध्यम से विधानसभा के  निचले क्षेत्र की ग्राम पंचायतों  सिढ़कुंड ,दुलाहर, झुलाड़ा, टिकरी, कंदला, पुखरी, मसरूंड, कियानी, प्रहनवी के लोगों को बेहतर पेयजल आपूर्ति उपलब्ध होगी । उन्होंने कहा कि इस योजना से जुड़ी सभी विभागीय औपचारिकताओं को संपूर्ण कर लिया गया है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।

हंसराज ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह के सर्वागीण विकास के लिए विशेष कार्य योजना अमल में लाई जा रही है। सड़क नेटवर्क को मजबूती मिले इस दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। दूरदराज के गांव को प्राथमिकता के आधार पर सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है। इससे पहले विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने एकीकृत बागवानी विकास योजना के तहत 40 लाख रुपयों की लागत से निर्मित खुंब एवं कम्पोस्ट उत्पादन इकाई कियाणी का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में विधानसभा। उपाध्यक्ष ने कहा कि छोटे और मझोले तथा भूमिहीन किसानों को मशरूम उत्पादन  में सुविधा उपलब्ध होगी। मशरूम उत्पादक व्यवसाय से जुड़े किसानों को कंपोस्ट के लिए जिले से बाहर का रुख नहीं करना पड़ेगा। इकाई द्वारा 75 से 80 टन कंपोस्ट प्रति तिमाही के हिसाब से उत्पादकों को उपलब्ध होगा।

खुंब एवं कम्पोस्ट उत्पादन इकाई कियाणी संचालक अशोक कुमार के कार्य की सराहना करते हुए हंसराज ने कहा कि स्वाबलंबन के लिए इस तरह के कार्यों से युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए । उन्होंने कहा कि चालीस लाख रुपए की लागत से निर्मित इस इकाई के लिए उद्यान विभाग द्वारा सोलह लाख रुपए की अनुदान राशि भी उपलब्ध करवाई गई है। खुंब उत्पादन लिए महत्वपूर्ण स्पान  की उपलब्धता को ज़िले में सुनिश्चित बनाने के लिए उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को भी कहा। इस दौरान हंसराज ने कियाणी संपर्क सड़क मार्ग को जल्द पक्का करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कियाणी में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए इस विद्यालय को  सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान विभाग सुशील अवस्थी, विषय वस्तु विशेषज्ञ प्रमोद साह , प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र राजीव रैना ने खुंब उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां और उद्यान विभाग द्वारा किसानों-बागबानों के उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की ।

इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष शुभम ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन राठोर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार , खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर, नायब तहसीलदार संदीप कुमार, उपनिदेशक कृषि सुरेश शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति केवल शर्मा, सहायक अभियंता विद्युत रोशन लाल ठाकुर समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *